Uttarakhand Congress: उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान चाहे लाख दावे कर ले की पार्टी में सब कुछ सही चल रहा है, लेकिन पार्टी का अंदरूनी झगड़ा किसी न किसी रूप में बाहर आ जाती है और मीडिया की सुर्खिया बन ही जाता है। ऐसे ही एक विवाद कांग्रेस नेताओं के बीच रुद्रपुर में चल रहा है, जहां पार्टी ने नेता ही एक दूसरे को खुले मंच पर ललकार रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस में जिला अध्यक्ष पदों की घोषणा के बाद कांग्रेस में रार बढ़ती जा रही है। पार्टी के नेता जहाँ कांग्रेस भवन में विरोध जता रहें है और मामला गाली गलौच तक पहुंच गई। कांग्रेस के बड़े चेहरे और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड ने बड़ा बयान देते हुए साफ कह दिया है कि कांग्रेस ने जो बड़े पद नेताओं क़ो दिए है उससे कांग्रेस क़ो बड़ा नुकशान हो सकता है। बेहड़ के अनुसार चाहे अध्यक्ष का पद हो या फिर नेता प्रतिपक्ष या फिर उप नेता प्रतिपक्ष सभी पदों क़ो कुमाऊं क़ो देने से असंतुलन बन गया है।
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने सीपी शर्मा को रुद्रपुर का नया शहर अध्यक्ष बनाया है, जो पार्टी के कुछ लोगों की पच नहीं रहा है। अध्यक्ष सीपी शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। सीपी शर्मा ने कहा कि पूर्व शहर अध्यक्ष ने रुद्रपुर में कांग्रेस को डूबने का काम किया है। उनके कार्यकाल में उनके कांग्रेस यहां पर 8 चुनाव हारी है। सीपी शर्मा का कहना है कि अब जब केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है, तो कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी है। उन्होंने पूर्व मंत्री और किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी विधानसभा किच्छा को संभालें। जिले में कई अन्य कांग्रेसी विधायक भी हैं, लेकिन वह रुद्रपुर में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।