उत्तराखंड: कुमाऊं में आज भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी, प्रदेश में 11 स्टेट हाईवे समेत 126 सड़कें बंद

Spread the love

Uttarakhand Today Weather News: उत्तराखंड में बौछारों का दौर बना हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा के एक से दो दौर हो रहे हैं। मानसून आने के बाद से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार दिन प्रदेश में वर्षा का क्रम बना रह सकता है। सोमवार को बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में हल्की वर्षा के साथ कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। नैनीताल समेत कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, गढ़वाल में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है।

उत्तराखंड में बारिश के बाद विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। रविवार देर शाम तक प्रदेश में 11 राज्यमार्ग समेत कुल 126 सड़कें बंद रहीं। इससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लांबगड़ और खचड़ा नाला के पास अवरुद्ध हो गया। हालांकि, मार्ग को कुछ समय बाद खोल दिया गया, लेकिन भूस्खलन के कारण मार्ग के फिर से बंद होने और पहाड़ी से पत्थरों और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। लोनिवि की ओर से देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 11 राज्यमार्गों के साथ, नौ मुख्य जिला मार्ग, तीन अन्य जिला मार्ग, 53 ग्रामीण सड़कें और पीएमजीएसवाई की भी 47 सड़कें बंद थीं।