Haridwar Crime News: हरिद्वार में नकली नोट लेकर सामान खरीदना एक शख्स को महंगा पड़ गया। जब दुकानदारों ने नकली नोट पकड़ा तो शख्स की जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके धीरवाली ज्वालापुर स्थित घर पर छापा मारा तो कुल 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। नोट बनाने में इस्तेमाल प्रिंटर और डाय भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, सिडकुल थाना क्षेत्र के मुल्की नगर इलाके में बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक व्यक्ति परचून की दुकान पर कुछ सामान खरीदने आया। सामान लेने के बाद उसने भुगतान किया, लेकिन भुगतान में जो 100-100 के नोट उसने दुकानदार को दिए, वो नकली लग रहे थे। शक होने पर दुकानदार ने जब नोटों को चेक किया तो वो नकली निकले। जिसके बाद मौके पर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए। दुकानदारों ने दुकान के अंदर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने के बाद दुकानदारों ने सिडकुल पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर बताया। वह यहां ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में रहता है। उसको साथ लेकर किराये के मकान में तलाशी लेने पर 100 और 200 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। यह कुल रकम 29 हजार 800 रुपये है। कमरे से नोट बनाने वाली डाय और प्रिंटर भी मिला है। उससे और पूछताछ की जा रही है। ताकि उसके साथियों या गिरोह के बारे में पता लगाया जा सके।