बर्फबारी राहत बनी या आफत?। Mussoorie । Uttarakhand News । Kedarnath Yamnotri । Badrinath

Spread the love

उत्तराखंड केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी ने पूरी केदारनगरी को चार फीट मोटी बर्फ की चादर में ढक दिया। पैदल रास्ते ठप हो गए, आवागमन ठप, लेकिन रुद्रप्रयाग पुलिस और ITBP के जवान मुस्तैदी से मोर्चा संभाले हुए हैं। बर्फबारी बन रही है राहत या आफत। दोस्तो जनपद रुद्रप्रयाग की संपूर्ण केदारघाटी समेत बाबा केदारनाथ धाम में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है धाम और आसपास के क्षेत्रों में कई फीट तक बर्फ जम गई है। वहीं शून्य से कई डिग्री नीचे गिर चुके तापमान के बीच भी रुद्रप्रयाग पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे हैं। बर्फ जमने के कारण केदारनाथ धाम के सभी पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। वहीं बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम की पहाड़ियां चांदी सी चमक रही है। दोस्तो गौर करने की बात ये कि केदारनाथ धाम में लगातार हुई भारी बर्फबारी के चलते पूरी केदार नगरी लगभग चार फीट मोटी बर्फ की चादर में ढक गई है। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जमा होने से क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। भारी बर्फबारी के चलते धाम तक पहुंचने वाले सभी पैदल रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, हालांकि बर्फबारी से केदार नगरी की प्राकृतिक सुंदरता और अधिक निखर कर सामने आई है. दोस्तो केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस और आईटीबीपी के जवान भारी बर्फबारी के बावजूद मंदिर परिसर तथा आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

धाम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए जवान बर्फ के बीच लगातार गश्त (पेट्रोलिंग) कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों के मनोबल में कोई कमी नहीं है। बर्फबारी के कारण आवागमन मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने तथा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में जवान लगातार सहयोग कर रहे हैं। दोस्तो पुलिस और आईटीबीपी का संयुक्त दल किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। संचार व्यवस्था और आपदा प्रबंधन उपकरणों को सुरक्षित रखा जा रहा है, साथ ही सरकारी संपत्तियों एवं धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के ढांचों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। कठिन परिस्थितियों में सुरक्षा बल केदारनाथ धाम की सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बता दें कि केदारनाथ धाम समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। केदारनाथ धाम की बर्फबारी की कहानी, जहां चार फीट बर्फ के बीच भी सुरक्षा बलों ने अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाह किया। भारी बर्फबारी ने धाम की सुंदरता को और निखारा, वहीं मुश्किल हालात में जवानों की मेहनत ने आम जनता और श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखा। ऐसे ही दृढ़ संकल्प और प्राकृतिक नजारों के बीच उत्तराखंड की पहाड़ियां हमेशा अद्भुत और चुनौतीपूर्ण बनी रहती हैं।