फर्जी CBI अधिकारी बनकर वसीम ने हरिद्वार की युवती से की सगाई, दूल्हा बनने से पहले ही फूटा महाठग का भांडा

Share

हरिद्वार: उत्तराखंड में मौजूद धर्म की नगरी हरिद्वार में अधर्म करते पुलिस ने एक मास्टरमाइंड महा ठग को गिरफ्तार किया है। इसका नाम वसीम आजम है। गिरफ्तार महाठग सहारनपुर यूपी का मूल निवासी है। गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने पहले तो खुद को फर्जी आईपीएस अफसर बताया। उसके बाद नकली सीबीआई अफसर बन बैठा। यह सब कर गुजरने के बाद आरोपी जैसे ही सेहरा सजाकर दूल्हा बनने के अरमानों को परवान चढ़ाने की जुगत में था, उससे पहले ही उसे हरिद्वार जिला पुलिस ने धर लिया। खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर लोगों को गुमराह कर रहे वसीम आजम को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें बहादराबाद निवासी एक युवती से आरोपी ने एक वर्ष पहले सीबीआई का डीएसपी बताकर सगाई की थी। रिश्ता दोनों परिवारों की ओर से तय हुआ था। लड़के के परिवार ने भी लड़के का परिचय सीबीआई ऑफिसर के रूप में दिया था।

कुछ समय बाद ही दोनों की शादी थी लेकिन लड़की के भाई को धीरे-धीरे युवक पर शक होने लगा। जिसके बाद लड़की के भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में बीती 8 दिसंबर 2022 को एक एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार पुलिस ने जब सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेज खंगाले तो पूरे फर्जीवाड़े का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने कथित फर्जी सीबीआई के डीसीपी को सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार किया। वर्तमान में युवक अपने आपको पटियाला में पोस्टेड बता रहा था। मामले में बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फर्जी ऑफिसर बनकर सगाई करने वाले का नाम वसीम आजम है। आरोपी के पास से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। वहीं, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फेक IDs बनाकर लोगों को ठगता है। पुलिस जांच में इसकी पुष्टि हुई है।