चारधाम यात्रा: केदारनाथ में मई के महीने में भी बर्फबारी हो रही है। मंगलवार को लगातार सात घंटे की बर्फबारी के बाद श्री केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग में मौसम साफ हो गया है। जिसके चलते केदारनाथ धाम यात्रा पैदल एवं हैलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से सुचारु रूप से चल रही है। केदारनाथ सहित बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में मौसम साफ होने के बाद तीर्थयात्री इन धामों की ओर रवाना हुए।
आपको बता दे, केदारनाथ धाम में मंगलवार को लगातार सात घंटे तक बर्फबारी हुई, जिससे केदारपुरी में 20 से 25 सेमी तक बर्फ जम चुकी है। इस दौरान धाम में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम खराब होने से केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की यात्रा रोकी गई थी और हजारों तीर्थयात्री विभिन्न पड़ावों पर रोके गए थे। आपको बता दे, बीते दस वर्षों में यह पहला मौका है, जब मई माह में केदारनाथ में घंटों बर्फबारी हुई है।
अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे है, तो अपनी यात्रा प्लान करते हुए http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करने के उपरान्त यहाँ के मौसमानुरूप आवश्यक गर्म कपड़े, रेन कोट इत्यादि लेकर अवश्य चलें। नही तो खराब मौसम के चलते आपको भी खासा परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
चारधाम में अभी तक दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
- श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 24 मई शाम तक 318396
- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शायं तक 320833
- श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 190482
- श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 139899
- 24 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 639229