उत्तराखंड में तबाही के बीच बदला मौसम का मिजाज, हरिद्वार से केदारनाथ तक खिली धूप

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का असर कम दिखा। प्रदेश में लगातार भारी बारिश से जनजीवन का हाल- बेहाल है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इससे तमाम नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है। गंगा और यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा अन्य पहाड़ी नदियां भी उफान पर हैं। बुधवार को मौसम ने करवट ली है और खई इलाकों में धूप खिली। भारी बारिश और भूस्खलन के बीच आज मौसम साफ होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं नदियों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। राजमार्ग की बात करें तो भूस्खलन की वजह से ये भी बाधित हैं।

मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत लोगों को संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की भी बात की है। मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं भारी वर्षा और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के चलते नदी नाले उफान पर आ सकते हैं तथा आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन होने से राजमार्ग बाधित भी हो सकते हैं इसलिए राज्य सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की भी बात मौसम विभाग ने कही है। हालांकि राज्य में अब बरसात में कुछ कमी का दौर देखा गया है लेकिन फिर भी मौसम विभाग किसी भी तरह से कोताही बरतने को तैयार नहीं है।