उत्तराखंड में होली के दिन शाम ढलने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी भी हुई। देर रात से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। Uttarakhand Weather Today 15 March मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पांच जिलों में आज (शनिवार) कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जनपदों का मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है। वहीं अन्य जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। देहरादून के मौसम की बात की जाए, तो आज राजधानी का मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं।
मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही बारिश, आसमान में बिजली चमकन की भी संभावना जताई है। मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार 16 तारीख को चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी के आसार हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है।