Uttarakhand Weather: अगले 24 घंटे इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, Yellow alart जारी

Spread the love

Uttarakhand Rain Alert: देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों, खासकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी संभावना है। इसी के साथ दो मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में इसी तरह का मौसम रह सकता है। शेष इलाकों में भी कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। तीन मार्च को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज 28 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिखेगा।