उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, आज इन 3 जिलों में बारिश के आसार

Spread the love

उत्तराखंड में आज से मौसम अपना रंग फिर बदल दिया है। आज से बारिश का दौर अगले चार दिन तक लगातार चलेगा। Uttarakhand Weather Update आज गुरुवार को शुरुआत राज्य के तीन जिलों में बारिश से होगी। इसके बाद अगले चार दिन लगातार बारिश होगी। पांच दिन पहले उत्तराखंड के चार पर्वतीय जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली लेकिन उसके बाद अचानक दो दिनों तक मौसम पूरे प्रदेश में शुष्क बना रहा है। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन अब एक बार फिर उत्तराखंड के तीन जिलों में मौसम फिर से बदलने वाला है।

देहरादून स्थित मौसम विभाग के मुताबिक, तीन जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आज (गुरुवार) हल्की बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में हालत पहले की तरह शुष्क ही बने रहेंगे। आज तीन जिलों में बारिश होगी तो कल यानी शुक्रवार 25 अप्रैल को बारिश का दायरा बढ़ेगा और 5 जिलों में बरसात होगी। अगले दिन यानी 26 अप्रैल को बरसात का दायरा और बढ़ेगा और राज्य के 9 जिलों में बारिश होगी। 27 अप्रैल को बारिश 5 जिलों में होगी। ऐसे में उम्मीद है कि चार दिन की बारिश से तेजी से बढ़ते तापमान पर असर पड़ेगा।