उत्तराखंड में इन दिनों बारिश जमकर कहर बरपा रही है। पहले मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार में जलप्रलय से हाहाकार मचा। उसके बाद चमोली जिले के नंदानगर में आसमान से बारिश आफत बनकर बरसी। नंदानगर में बादल फटने की घटना के बाद काफी नुकसान हुआ। UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY यहां कई मकान जमींदोज हो गये। कई लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि अभी फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज भी क़ई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी हरिद्वार और कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
इसी तरह 21 और 22 सितंबर को पूरे प्रदेश में ही बारिश होती हुई नजर आएगी। वैसे कुछ जगहों पर लोगों को बारिश से राहत भी मिलेगी। इस तरह राज्य भर में इन दो दिनों के दौरान हल्की बारिश होती रहेगी। इसके बाद मौसम विभाग ने 23 से 25 सितंबर तक पहाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होने के असारा व्यक्त किए है। हालांकि इस दौरान मैदानी जिलों को बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि अगले 6 दिन का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखे तो आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश होने के आसार है, उसके बाद अगले पांच दिन कहीं भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि इन तमाम स्थितियों के बीच जिस तरह लगातार बारिश हो रही है। उसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश भी भूस्खलन की वजह बन सकती है। इसलिए लोगों को यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी आपदा प्रबंधन विभाग दे रहा है।