उत्तराखंड की पहाड़ियों पर मानसून की बारिश सिर्फ खुशखबरी लेकर नहीं आती। यह बारिश अपने साथ अक्सर आफत लेकर आती है। Uttarakhand Weather Today 31 july बीते बुधवार को इसका नजारा सामने आया, जब रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। हजारों श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, समेत कई जिलों में भयंकर बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।