उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख, बारिश से गिरा तापमान, जानिए कब दस्तक देगा मानसून

Spread the love

उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने से पहले ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते तमाम रास्ते बाधित हो गए हैं। Uttarakhand Weather Yellow Alert केरल में शनिवार को मानसून ने प्रवेश कर लिया है। उधर इस साल मानसून के दौरान उत्तराखंड में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। रविवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तड़के हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना रहा। इससे पहले शनिवार को देर रात मौसम ने करवट बदली और ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा दर्ज की गई।

चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी लगातार बादल मंडरा रहे हैं। जगह-जगह बौछारों का दौर भी बना हुआ है। जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (सोमवार) को देहरादून में आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बीते रविवार को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई। आज (सोमवार) को पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके साथ ही, कई इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं है।