सावधान! उत्तराखंड में ठीक नहीं मौसम के इरादे, इन जिलों में आज बारिश के आसार

Share

उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भूस्खलन और मलबे के कारण कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Uttarakhand Weather Today 20 August उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त की आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 6 पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में 4 गढ़वाल मंडल में हैं तो 2 कुमाऊं मंडल में पड़ते हैं। इसके साथ ही बाकी पर्वतीय जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर आने की संभावना जताई गई है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी इसी तरह की बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल में टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जिलों में तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना है। वहीं कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी इसी तरह बारिश होगी। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि लोगों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए। पहाड़ी रास्तों पर सफर करने से पहले मौसम का हाल ज़रूर चेक करें, क्योंकि अचानक बारिश और भूस्खलन की स्थिति परेशानी खड़ी कर सकती है। मैदानी इलाकों में बिजली चमकने से बचने के लिए खुले स्थानों में खड़े न हों।