उत्तराखंड में होली पर बिगड़ सकता है मौसम, बारिश बर्फबारी के आसार

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। बीते कई दिनों के मौसम के शुष्क रहने के बाद फिर बारिश की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather Report Today मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज (मंगलवार) प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार व गुरुवार को मौसम में तब्दीली आएगी। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात की संभावना है।

इधर सरोवर नगरी में रविवार को अधिकांश समय घने बादल आसमान में छाए रहे। हल्का कोहरा भी पूरे दिन दस्तक देता रहा। जिस कारण वर्षा के कयास लगने लगे थे, लेकिन मौसम शुष्क बना रहा। धूप के दर्शन कम ही हुए। शाम के समय ठंड में बढ़ोतरी हुई। जिस कारण लोगों को हीटर का सहारा लेना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में बादल छाए रहे। लेकिन मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया।