Uttarakhand Weather: 28 अगस्त से मौसम बेकाबू — कई ज़िलों में रेड अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है अगले कुछ दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।” आज प्रदेश में बारिश की गतिविधि हल्की रही, लेकिन, देहरादून , में नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। 28 अगस्त की रात से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश दौर शुरू हो सकता है। पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 29 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

30 और 31 अगस्त को भी पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश जारी रहेगी। लगातार रात में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। चारधाम यात्रा पर भी मौसम का असर दिख रहा है। भूस्खलन के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा प्रभावित है, जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा सुचारू है बावजूद इसके चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है । उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, वहीं चारधाम में वर्षा की गतिविधि ज्यादातर रात और सुबह देखने को मिल रही है।