उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिन तक भारी बारिश का अनुमान

Share

उत्तराखंड के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो सकती है और इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सचेत रहने की भी अपील की गई है। उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में बारिस का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने आज पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की बौछार पड़ने की संभावना जताई है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने और तीव्र वर्षा के दौर होने का अनुमान है। हालांकि, देहरादून में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। आगामी 29 जून तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है। आज बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश के दौर हो सकते हैं। देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि चार धाम यात्रा मार्गों पर तीव्र बारिश के दौर होने और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है। बारिश और हवाओं के असर से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।