उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 23 तक इन जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट

Share

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य के मैदानी इलाकों सूरज तल्ख तेवर दिखा रहा है और पर्वतीय जिलों का मौसम बारिश होने के चलते ठंडा है। Uttarakhand Weather Today मौसम विभाग ने 23 मई तक बारिश, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने केरल में 27 मई को मानसून के दस्तक देने का अनुमान लगाया है। ऐसे में उत्तराखंड में भी जून 15 से 20 के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।

डॉ सिंह ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है जबकि राज्य के टिहरी, देहरादून, पौडी, अल्मोडा, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई तक उत्तराखंड में मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में गर्मी और आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने सभी से सतर्कता बरतने और अलर्ट का पालन करने की अपील की है।