उत्‍तराखंड में मौसम ने ली करवट, चकराता, औली में बिछी बर्फ की चादर

उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं।

Share

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। Snowfall In Uttarakhand वहीं देहरादून, चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है। जबकि चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी शुरू होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए थे।

जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे थे। लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा, जिसके बाद बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 16 फरवरी यानि कल को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया है। जबकि जबकि 16, 17,18 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।