Weather Update: उत्तराखंड में बारिश और आंधी का अलर्ट, केदारनाथ में तीन दिन से लगातार बारिश

Spread the love

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और मैदानी क्षेत्रों में भी धूप-बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। Uttarakhand Today Weather Update मौसम विभाग ने आज भी गढ़वाल मंडल के तीन जिलों और कुमाऊं मंडल के एक जिले में बारिश का अनुमान लगाया है। इन जिलों के लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। उधर तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण जहां केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों में बाधा पड़ी है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप के साथ तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा। लोगों को दिन में बढ़ती गर्मी का अहसास हो सकता है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बादलों की मौजूदगी बनी रह सकती है और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इससे इन क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है। जहां मैदानी इलाके गर्मी से झुलस सकते हैं, वहीं कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। केदारनाथ धाम में पिछले तीन दिन से दोपहर बाद बारिश हो रही है। इससे यहां पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी एवं पुनर्निर्माण कार्य में लगी अनेक कंपनियों के कार्मिकों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।