मौसम अपडेट: रेड अलर्ट के साथ सितंबर की शुरुआत, अगले तीन दिन जमकर बरसेंगे मेघ

Share

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने से खासा नुकसान होने की भी खबरें मिल रही हैं। Uttarakhand Weather Alert 1 September मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून समेत 11 जिलों में आज स्कूलों को बंद रखा गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। शेष जिलों में भी गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को लेकर चेतावनी दी गई है। राज्य के पहाड़ी जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंहनगर में फिलहाल ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि सोमवार का दिन पूरे प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील रहेगा। जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि इन दिनों मानसून चरम पर है। आने वाले दिनों भी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मलबा आने से बंद हुई सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है। ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू हो और लोगों को राहत मिल सके। इस साल प्रदेश में पिछले कई वर्षों की तुलना में अधिक बारिश हो रही है। वह खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और राहत व बचाव कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सड़क, बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।