उत्तराखंड के चार धाम समेत पहाड़ी इलाकों में बीते दिन भारी बर्फबारी हुई। इस ताजा हिमपात के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सफेद चादर बिछ गई है, Uttarakhand Weather Report Today जबकि निचले इलाकों में शीतलहर के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) के लिए वेदर अपडेट जारी किया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। इस बीच मैदानी क्षेत्रों में भी आंशिक रूप से बादल छाये रहने व कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान एक से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं वर्षा होने और अधिक ऊंचाई वाली चोटियों में हिमपात हो सकता है। 20-21 फरवरी को पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं वर्षा होने के साथ चोटियों पर हिमपात होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है। पिछले हफ्ते हुए मौसम परिवर्तन के बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में ठंडक बढ़ गई थी। बीते सप्ताह 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली थी। ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।