मौसम अपडेट: देहरादून समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, दो दिन में मानसून पहुंचने की उम्मीद

Spread the love

उत्तराखंड में इसी सप्ताह मानसून दस्तक देने जा रहा है। हालांकि पिछले करीब 48 घंटे से राज्य भर के कई क्षेत्रों में प्री मानसून के चलते बारिश हो रही है। Monsoon In Uttarakhand लेकिन अब मानसून के राज्य में एंटर होने के साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना बन गई है। उत्तराखंड में भले ही अभी मानसून पहुंचने में दो दिन का समय बाकी है। लेकिन आज (बुधवार) प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से 28 जून को प्रवेश करेगा। इससे पहले कुछ जिलों में कहीं-कहीं प्री-मानसून की तेज बारिश होने की संभावना है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक के लिए राज्य भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें खासतौर पर गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि मानसून की दस्तक के साथ बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के भी कई जनपदों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। हालांकि मानसून आने के बाद पर्वतीय जनपदों के साथ मैदानी जनपद में भी कई जगह पर तेज बारिश का आकलन किया गया है। इसके लिए लोगों को सतर्क किया गया है।