उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार!

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम अब पूरी तरह बदलने लगा है। पहाड़ों में रातें अब सर्द होने लगी हैं और सुबह की शुरुआत ठंडी बयार के साथ हो रही है। वहीं दिन के समय हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा देखने को मिलेगा। Uttarakhand Weather Forecast पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह-शाम सड़कों पर कोहरे की हल्की परत और ओस की नमी महसूस की जा सकती है। वहीं, कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ इलाकों में उत्तरी हवाओं के चलते सर्दी का असर और बढ़ गया है। देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा या कुहासा छाया रह सकता है। न्यूनतम तापमान लगभग 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, धूप खिलने से ठंड में कुछ राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने शीतलहर से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों एवं प्रमुख व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा। सचिवालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर रैन बसेरों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इनमें साफ सफाई के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे हीटर, पानी गर्म करने की रॉड, पर्याप्त संख्या में बिस्तर एवं कंबल आदि की व्यवस्था की जाए। सभी शहरों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस एवं रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर जहां रात को लोग रुकते हैं, वहां अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। बर्फबारी की वजह से जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां, अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए। बर्फबारी से अवरुद्ध होने वाले मार्गों को खोलने के लिए सभी उपकरण जैसे जेसीबी मशीन, पोकलैंड मशीन, स्नो कटर एवं बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने के लिए चेन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।