उत्तराखण्ड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 8 और 9 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है। राज्य में कहीं-कहीं 8 और 9 दिसंबर को बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

Share

उत्तराखंड में इस हफ्ते मौसम बदलने जा रहा है। मौसम बदलने से ठंड भी बढ़ने के आसार हैं। Uttarakhand Weather News मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है। बता दें कि दिसंबर माह का पहला सप्ताह भी बीतने जा रहा है, लेकिन अब तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है। मॉनसून के 2 महीने बीत जाने के बाद भी मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने ऊंचाई वाले इलाकों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है, जिसके कारण राज्य में कहीं-कहीं 8 और 9 दिसंबर को बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की सम्भवना है। इसके साथ ही 2500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाके हैं वहाँ बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर की दोपहर बाद उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। इसमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जैसे इलाकों में थंडरस्टॉर्म और लाइटनिंग की स्थिति पैदा हो सकती है।