उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज होली के दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछरें पड़ने का पूर्वानुमान है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, तो कहीं-कहीं तेज धूप भी खिली रहेगी। Uttarakhand Weather Today 14 March इसके बाद अगले 72 घंटे भी राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। होली के दिन 14 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कुछ जगह हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसी तरह कुमाऊं में अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस तरह देखा जाए तो राज्य भर में ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के कुछ जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। आज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना है, इसलिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।