उत्तराखंड में आज भी खराब रहेगा मौसम का मूड, तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश को लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलो में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather Today 12 August पिछले दिनों भी राज्य में बारी बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी दे डाली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का जोर रहेगा। इसके साथ ही कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बारशि के रेड अलर्ट को देखते हुए जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इन जिलों में अभी तक नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी पौड़ी, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जिले से आदेश सामने आया है।

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भी भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट है, तो उन्हें सेफ रहना होगा। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने की की तीव्रता में इजाफा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद आज होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।