Uttarakhand Weather Update Today: मार्च खत्म हो चुका है, लेकिन इस बार सर्दी है कि जाने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और बर्फबारी से पारा लुढ़का है। लगातार हो रही वर्षा से प्रदेश में कुछ राहत मिली है। सोमवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में धूप खिली हुई है। हालांकि, अब भी कुछ क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हाे सकती है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम बदला रह सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ वर्षा-ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मैदानों में तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।