15 अगस्त के बाद झंडे का क्या और कैसे करना है, उत्तराखंड पुलिस का प्लान तैयार, ना करें ये गलती….

Spread the love

देहरादून: अगर आपने भी अपने घर या अन्य जगह पर तिरंगा फहराया है तो अब आप ये सोच रहे होंगे तिरंगे का क्या किया जाए। तिरंगे को किस तरह डिस्पोज करना है इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। उसके लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इस कार्ययोजना के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में प्वाइंट्स बनाए हैं, जहां लोग अपने झंडों को दे सकते हैं और पुलिस नियमानुसार झंडे को डिस्पोज करेगी।

देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने झंडे को डिस्पोज करने के लिए देहरादून में फ्लैग कलेक्शन सेंटर तैयार किए हैं। आप अपने झंडे 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट, 36 ट्रैफिक बूथ, 20 ट्रैफिक अम्ब्रेला और एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं। एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त के बाद झंडे का अपमान ना हो, उसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा झंडे के डिस्पोज करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। शहरवासियों से अपील है कि जिन लोगों ने तिरंगा लगाया है, वह सभी 16 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस के बने प्वाइंट पर जमा कर दें। जिससे ट्रैफिक पुलिस नियम के अनुसार इन झंडे को डिस्पोज कर सके।