What is the real reason behind the dispute in Kedar Valley?

Share

रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ मार्ग पर सीतापुर पार्किंग में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। Fighting Video On Kedarnath Route पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित पार्किंग कर्मचारी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस पर पुलिस ने पार्किंग ठेकेदार सहित घटना में शामिल रहे व्यक्तियों को थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद पांच आरोपितों रुद्रप्रयाग के ग्राम बष्टी (अगस्त्यमुनि) निवासी दीपक चंद्र व सुदर्शन चंद्र, ग्राम दरमोला (माई की मंडी) निवासी लक्ष्मण सिंह, ग्राम बुड़ना निवासी राजेंद्र कोहली व ग्राम बरतपुर (अगस्त्यमुनि) निवासी दुर्गेश को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।