Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित स्वदेशी ऑर्गेनिक फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे पहले 24 सितंबर को भी पुलकित की फैक्टरी में आग लगी थी। करीब तीन घंटे 27 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। आगजनी के दौरान फैक्टरी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वर्तमान में किसी भी बाहरी व्यक्ति को रिसार्ट व फैक्ट्री परिसर में जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में रविवार की सुबह फैक्ट्री में आग लगने की घटना ने एक बार फिर से सभी को चौंका कर रख दिया है।
बात तब और भी हैरान करने वाली है कि पौड़ी जिला प्रशासन के वनंत्रा रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ने के अगले दिन सुबह ऊर्जा निगम ने रिजॉर्ट और स्वदेशी आर्गेनिक फैक्टरी का विद्युत कनेक्शन काट दिया था। 36 दिनों से रिजॉर्ट और फैक्टरी में बिजली की आपूर्ति बंद पड़ी थी। ऐसे में अगर इनवर्टर बैटरी से आपूर्ति जारी थी तो अगले 10-12 दिनों में बैटरी डिस्चार्ज हो गई होती। लेकिन पुलिस इनवर्टर बैटरी को ही आग लगने का पहला कारण मान रही है। फैक्टरी में बिजली की आपूर्ति बंद होने पर मशीनों के संचालन के लिए रखा जनरेटर भी बंद पड़ा था।
पुलकित आर्य फैक्टरी के नीचे बने आलीशान कमरे में रहता था। कमरे के ठीक सामने उसका ऑफिस था। पुलिस जिस इन्वर्टर बैटरी की आपूर्ति से शॉर्ट सर्किट होने की बात कह रही है वह ठीक पुलकित आर्य के कमरे के ऊपर है। ऐसा भी हो सकता है कि इनवर्टर बैटरी से पुलकित आर्य और उसके ऑफिस में आपूर्ति दी गई होगी। इनवर्टर बैटरी भी घरेलू प्रयोग वाली है। लेकिन इनवर्टर बैटरी की आपूर्ति किस जगह दी गई है यह जांचने की पुलिस ने कोशिश नहीं की।