What is the whole truth behind the murder of Uttarakhand’s Rohit Negi and who is behind it?

Share

देहरादून प्रेमनगर में पीपल चौक माण्डुवाला में बाइक सवार दो युवक भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी (32 साल) पर फायर कर मौके से फरार हो गए। Former Bjp Mandal President घायल युवक के दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत के बाद से बीजेपी नेता लगातार सरकार से मांग कर रहे है कि, आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। वही, भाजपा के विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने साफ कहा कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे वो चुप नहीं बैठेंगे। हम आरोपियों को पाताल से भी खोज कर लाएंगे और हत्यारों को ऐसी सजा देंगे कि वो दुबारा ऐसे कृत्य करने की कोशिश भी ना करें। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।