उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन को उन्होंने पत्र लिखा है जिसमें पंचायतों में कार्यकाल पूरा होने पर प्रशासकों को बैठाया गया है। वहीं निकाय चुनाव को भी 6 माह हो गए हैं उन्होंने कहा कि इस समय मानसून का सीजन चल रहा है और प्रदेश आपदा से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में चुनाव भाजपा करवा रही है। साथ ही उन्होंने धामी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को भी विफल बताया है इन 4 सालों में धामी सरकार में महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हुई है चारधाम में रिकॉर्ड तोड़ मौत हो रही है और सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है हरिद्वार में 13 साल की बच्ची के साथ रेप होने पर बाल संरक्षक आयोग मौके पर पहुंचा ही नहीं करण माहरा ने कहा कि समान नागरिक संहिता में सबसे ज्यादा कानून की धज्जियां भाजपा ने ही उड़ाई हैं।