विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन: अनुपूरक बजट और महिला आरक्षण बिल पास कराएगी सरकार

Share

Uttarakhand Assembly Winter Session: विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। ऐसे में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। व‍िपक्ष का कहना है क‍ि इस सत्र से जनता को काफी उम्मीदें हैं। इसको ध्‍यान में रखते हुए आज भी व‍िपक्ष सत्र में हुंकार भरेगा। आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। आज दूसरे दिन कार्यवाही के दौरान सरकार सदन में अनुपूरक बजट पास करवाएगी। सत्र के पहले दिन सरकार ने ₹5440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था। इसके साथ ही आज धर्मांतरण व राजकीय सेवाओं में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी विधेयक को भी आज ही पास करवाया जाएगा।

वहीं, सदन के पटल पर रखे गए अन्य संशोधन विधेयक भी आज ही पास करवाए जाएंगे। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। कांग्रेस के कुछ विधायक नाराज होकर सदन के बाहर धरने पर भी बैठे। शाम लंच के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ₹5440.42 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इससे पहले प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा विधेयक 2022 सदन में पेश किया गया।