देहरादून: साइबर ठग अब साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जिसके चलते अब बिजली के बिल भुगतान किए जाने को लेकर भी साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। खास बात यह है कि उत्तराखंड के ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम तक को साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने का मैसेज फोन पर भेज दिया। मैसेज पर एक नंबर भी दिया गया है जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है, नंबर पर संपर्क करते ही एक ऐप डाउनलोड हो जाता है, जिसके माध्यम से सारी सूचनाएं फोन की ठगों तक पहुंच जाती है।
ऊर्जा सचिव ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करने के साथ ही प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं है या फिर बिल से संबंधित शिकायत है तो अपने बिजली दफ्तर से ही संपर्क करें।मैसेज में एक मोबाइल नंबर दिया जाता है, जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है। जब व्यक्ति इस पर संपर्क करता है, तो वह एक एप डाउनलोड करने को कहता है। जैसे ही व्यक्ति एप को डाउनलोड करता है, मोबाइल की सारी सूचनाएं ठगों तक पहुंच जाती हैं। लोगों से पैसा भी जमा कराने को कहा जाता है। बहुत से लोग इनका शिकार होकर पैसे गवां बैठते हैं।