वीडियो: बदरीनाथ हाईवे खोलते वक्‍त भरभराकर गिरा पहाड़, आफत में आ गई थी मजदूरों की जान

गुरुवार दोपहर बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क खोलने के दौरान मजदूरों के ऊपर अचानक भरभराकर बोल्डर गिर गया। गनीमत रही कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।

Share

उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है। कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो जगह-जगह रास्ते बंद हैं। Badrinath Highway Viral Video लैंडस्लाइड के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे लगातार तीसरे दिन भी बंद है। यहां पर पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्‍थर और मलबा गिर रहा है। यहां दोनों तरफ लगभग तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं, हाईवे खोलने में जुटे मजदूरों के ऊपर अचानक भरभराकर बोल्डर गिरने लगे। तेजी से मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं। जरा सी देरी मजदूरों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी। जोशीमठ के पास बंद बदरीनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद है। स्थिति यह है कि हाईवे पर आए बड़े बोल्‍डरों को हटाने के लिए विस्फोट भी किया गया, परंतु दो बार किए गए विस्फोट से भी बात नहीं बनी। हाईवे खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन की मशीनों लगातार काम कर रही हैं। लेकिन पहाड़ी के दरकने के चलते हाईवे सुचारू करने में दिक्कतें आ रही है।