हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिर गया। अब तक 11 लोगों के मरने की खबर है। Haridwar Mansa Devi Temple Stampede वहीं 35 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति नियंत्रण में है, वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री का बयान सामने आता है।सीएम ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह भगदड़ क्यों मची और अफवाह क्यों फैली इसकी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगीे।