Who is responsible for the “plastic” and garbage being dumped in the rivers of Dehradun?

Share

राजधानी देहरादून के परेड मैदान से नगर निगम देहरादून ने प्लास्टिक मुक्त दून कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है देहरादून शहर को प्लास्टिक फ्री बनाना। जिसको लेकर मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक राजपुर रोड खजान दास, नगर आयुक्त नमामि बंसल और निगम के तमाम अधिकारियों ने टीम के साथ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। जिससे आम जनता को जागरूक किया जा सके और इस कार्यक्रम की शुरुआत परेड मैदान को प्लास्टिक फ्री करने के साथ होगी। निगम की तरफ से प्लास्टिक मुक्त दून कार्यक्रम को लॉन्च किया गया है। लेकिन वहीँ देहरादून शहर की कूड़े और प्लास्टिक से भरी नदियाँ भी मुहं चिढ़ाने का काम कर रही है। जिसको लेकर निगम की तरफ से सफाई अभियान और जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे है। वहीँ अब नई कार्ययोजना के साथ सड़कों पर उतरने की बात कही जा रही है।