नर्सिंग अधिकारियों ने क्यों किया सचिवालय कूच !| Uttarakhand News | Dehradun News

Spread the love

नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले नर्सिंग अधिकारियो ने सचिवालय कूच किया हैँ। जहाँ पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर सभी को रोकने का काम किया। Nursing Unity Forum जिसके बाद तमाम नर्सिंग अधिकारी वहीँ सड़क पर धरने पर बैठ गए हैँ। आंदोलनरत नर्सिंग अधिकारियो का आरोप हैँ कि पहले तो सरकार वर्तमान में नर्सिंग अधिकारी पद को लेकर निकाली गई भर्ती विज्ञप्ति को रद्द किया जाये। साथ ही पुराने डिप्लोमा और डिग्री धारको को पुराने तरीके से ही वरिष्ठता के आधार पर नौकरी देने का काम करें।