Why is there a ruckus in the name of Bholenath in Devbhoomi? | Uttarakhand News | Kawad Yatra 2025

Share

कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से ही हरिद्वार में कांवड़ियों के उपद्रव के मामले लगातार सामने आ रहे है। हालांकि पुलिस-प्रशासन भी उपद्रव मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। Kanwariyas Violence In Haridwar फिर भी कुछ कांवड़िए उत्तराखंड के माहौल को खराब करने में लगे हुए है। कांवड़ यात्रा के दौरान कई जगहों पर हुड़दंग, तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “जो लोग गाड़ियां तोड़ रहे हैं, मारपीट कर रहे हैं, वो कभी भगवान शिव के सच्चे भक्त हो ही नहीं सकते। ईश्वर का भक्त शांत, शालीन और सौम्य होता है। जो नीलकंठ की भक्ति करता है, वह दूसरों का अहित नहीं कर सकता। ऐसे अराजक तत्व धर्म का अपमान कर रहे हैं। ये लोग न सनातन धर्म को समझते हैं, न ही आध्यात्मिकता को। अगर सरकारें ऐसे लोगों को संरक्षण देंगी तो जवाब उन्हें जनता और ईश्वर दोनों को देना होगा।”