केदारनाथ सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। Kedarnath by election इस बीच चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने चुनाव के लिए पर्यवेक्षक तक नियुक्त कर दिए हैं। अब प्रत्याशी को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। उधर केदारनाथ से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे और चर्चा में हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरक सिंह ने केदारनाथ से चुनाव लड़ने को लेकर अपनी राय रखी है। हरक सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वो चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो पार्टी हमें चुनाव प्रचार के लिए जो निर्देश देगी हम उसके मुताबिक कार्य करेंगे। साफ है कि हरक सिंह रावत ने इस तरह के संकेत दिए हैं वे पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये जरुर जोड़ा कि वे व्यक्तिगत रुप से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं है।