BJP के पूर्व CM की मांग होगी पूरी? | Ankita Bhandari Case | Uttarakhand News | Urmila Sanawar

Spread the love

जी हां दोस्तो एक तरफ जहां अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के खिलाफ जहां लोग सड़क से लेकर सरकार से कार्रवाईकी मांग उठा रहे हैं वहीं अब बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने ही बीजेपी सरकार की परेशानियों को बढाने वाला बयान दे डला है। Ankita Bhandari Case पूर्व मुख्यंत्री ने कह दिया कि वीआईपी पर कार्रवाई हो। यहां वीआईपी का मतलब गट्टी और गट्टू का मतलब बीजेपी के बडे नेता, दुष्यंत कुमार गौतम। क्या कहा और क्यों कही दी अपने ही नेता पर कार्रवाई की बात बताउंगा आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए। दोस्तो उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर राजनीति फिर गरमाई है। इस मामले में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिन वीआईपी का नाम सामने आया है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने न्याय की प्रक्रिया में तेजी लाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। दोस्तो उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। वहीं अब हरिद्वार के बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह महिलाओं से जुड़ा हुआ विषय है, जो समाज के 50 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं।

बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह मामला इस समय न्यायालय के विचाराधीन है और इसकी गहराई से जांच की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण सरकार इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं ले सकती। बीजेपी सांसद ने दो टूक कहा कि इस तरह के गलत काम करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. चाहे वह उनका अपना बच्चा हो या भाई, कानून सभी के लिए समान होना चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। साथ ही कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और समाज पर धब्बा लगाने का काम करती हैं। इसके अलावा जब बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने बडे बयान के जरिए सियासी हलकों में एक नहीं बहस को जन्म दिया है। त्रिवेंद्र रावत को वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत का साथ मिला, कह दिया वीआइपी पर कार्यवाही जरूरी है। दोस्तो अब बाकि की छोड़ दो लेकिन बीजेपी के अपने ही खुलासे पर खुलासा कर रहे हैं अपने ही अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो फिर बीजेपी के अध्यक्ष और तमाम नेता इसे मामले पर लीपापोती क्यों कर रहे हैं। वैसे दोस्तो पूर्व मुख्यंत्री और मौजूदा सांसद त्रिवदें सिंह रावत के साथ भी उर्मिला सरवार की फोटो बहुत चल रही है सोसल मीडिया में, कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि उर्मिला सरवार ने उस फोटो को भी साझा किया है। वैसे मुझे नहीं मिली तो पुख्ता तौर पर नहीं कह सकता, लेकिन सोशल मीडिया में लोग एक सवाल पूछ रहे हैं कि क्या, क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी तो कोई ओडियो कनेक्शन नहीं, हालांकि मुझे बता नहीं क्या मामला है, लेकिन बीजेपी की परेशानी बढती जा रही है इतना में जरूर कह सकता हूं।