उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी रूकने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त से 15 अगस्त तक बारिश को लेकर पूर्वअनुमान जारी किया है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में जहां भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट है तो वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्यों के बाकी हिस्सों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की है। वहीं 14 और 15 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो चेतावनी जारी है।
पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में लगभग 200 मिमी वर्षा हुई, जो 1951 के बाद अगस्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। प्रशासन ने नदी किनारों और संवेदनशील इलाकों में अलार्म सिस्टम को सक्रिय रखने एवं चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने को नाव, राफ्ट जैसी व्यवस्थाएं पहले से अलर्ट मोड पर रखी जाएं। साथ ही जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की एडवांस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि सड़क बंद होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के इन फोन नंबरों पर संपर्क करें। 0135-2710335 व 0135-2710334, टोल फ्री नंबर 1070, 1077, मोबाइल नंबर 9058441404 एवं 8218867005