Uttarakhand Poltics News: अपने आप को अनुशासित पार्टी बताने वाली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना हल्द्वानी स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर का है, जहां सरकार में अपनी पकड़ रखने वाले भाजपा के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू और बीजेपी कार्यकर्ता गोविंद टाकुली के बीच का किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जैसे ही यह खबर शहर में फैली तो चर्चा का विषय बन गई, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई है, वही जब मीडिया ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू से बात करी तो उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय में बैठने वाला गोविंद टाकुली नाम का शख्स उनको पिछले कई दिनों से गलत मैसेज भेज कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा था और बार-बार पैसों की मांग भी करता था। भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। अनिल डब्बू का आरोप है कि गोविंदा टाकुली ने उनसे कई बार उधार लिया, लेकिन पैसे देने के बजाय सोशल मीडिया में उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहा है।