Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बीते दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। फिलहाल 2 दिनों बाद मौसम साफ होने की उम्मीद जताई गई है। रविवार शाम को जहां दून में जमकर बादल बरसे, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई। इससे एक बार फिर लोग कड़ाके की ठंड से कांप उठे।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज के चलते जहां सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। राजधानी दून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।