खटीमा में बिजली गिरने से महिला की मौत, तीन झुलसे, सीएम ने जाना हाल चाल, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Share

खटीमा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती और दो महिलाएं झुलस गईं। तीनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्राम नदन्ना निवासी नरगेस देवी (40) पत्नी स्व. राजेश सिंह राणा रविवार को दियां गांव में रिश्तेदारी में नामकरण संस्कार में शामिल होने अपनी पुत्री प्रियांशी राणा एवं रिश्तेदार निशा राणा के साथ गई थीं। देर शाम वह दियां से घर लौट रहे थे। इसी बीच उईन-वनकटिया के पास मौसम काफी खराब हो गया जिस पर तीनों रास्ते में वनकटिया स्थित मंदिर में रुक गए। अचानक कड़की बिजली उन पर गिर गई। हादसे में तीन तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

बिजली की चपेट में मंदिर के पास बैठी श्रीपुर विचवा निवासी शंकर सिंह की पत्नी कौशल्या देवी भी झुलस गई। निशा ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। पता चलते ही गांव के जसवीर सिंह कार लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नरगेस देवी को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पुत्री शिवानी, प्रियांशी एवं पुत्र साहिल का रो-रोकर बुरा हाल है। वही महिलाओं से मिलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हॉस्पिटल पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने घायल महिलाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, साथ ही डाक्टरों को घायल महिलाओं के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।