Chardham Yatra 2023: मानसून की दस्तक के साथ धीमी पड़ी यात्रा, केदारनाथ में हेली सेवा ठप

Share

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। जिससे कई जगहों पर मार्ग बाधित हो रहा है। केदारनाथ की बात करें तो धाम में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश का असर यात्रा पर भी पड़ रहा है। भक्तों को पैदल मार्ग से धाम तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है। केदार घाटी में मौसम खराब होने की वजह से हेली सेवाएं भी उड़ान नहीं भर पा रही हैं। अभी तक 10 लाख 90 हजार के आस पास तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। बारिश के कारण धाम पहुंच रहे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मॉनूसन सीजन शुरू होने के बाद भी रोजाना 7 हजार से 8 हजार के बीच तीर्थ यात्री केदारनाथ की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में लगातार मौसम खराब रहने के कारण धाम के लिए संचालित होने वाली ज्यादातर हेली सेवाएं भी वापस लौट गए हैं। जो हेली सेवाएं संचालित भी हो रही हैं, वो मौसम खराब होने के कारण उड़ान नहीं भर पा रही हैं।

पिछले करीब सवा दो माह में अब तक 32.68 लाख तीर्थयात्री धामों के दर्शन कर चुके हैं। मई के पूरे माह तथा जून के प्रथम सप्ताह तक चारधाम यात्रा अपने पूरे उफान पर रही। उस समय चारधामों में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस माह दूसरे सप्ताह में यह संख्या 50 हजार पर आ पहुंची। तीसरे सप्ताह की समाप्ति पर चारो धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 हजार से 30 हजार के बीच आ गई। अब जून माह के अंतिम सप्ताह में मानसून के दस्तक देने के बाद चारधाम यात्रा में भारी कमी नजर आई है। अब धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों का औसत 25 हजार से भी नीचे आ चुका है।

चारधाम व हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंचे तीर्थयात्री

  • धाम,   श्रद्धालुओं की संख्या
  • यमुनोत्री, 494862
  • गंगोत्री, 579597
  • केदारनाथ, 1090000
  • बदरीनाथ, 992796
  • हेमकुंड साहिब, 110911
  • कुल संख्या, 3268166