उत्तराखंड: सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी, पहाड़ से मैदान तक ठंडा हुआ मौसम

Share

Uttarakhand weather news: उत्तराखंड में सूरज की तपिश झेल रहे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली। इससे मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा गिर गया। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

देहरादून मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है। ऐसे में प्रदेश के सात जिलों हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही रेन थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी संभावनाएं बनी हुई है। इसके अलावा एक मार्च को कुछ मैदानी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश पड़ने के आसार हैं, लेकिन गुरुवार से यह एक्टिविटी कुछ कम हो जाएगी। हालांकि पर्वतीय जिलों मे रेन थंडर स्टॉर्म की आइसोलेटेड एक्टिविटी मिल सकती है। उसके बाद मौसम की एक्टिविटी कुछ कम हो जाएगी। वही मैदानी इलाके के लोगों को बारिश के बाद थोड़ी राहत मिलेगी।