Weather Update: 18 से 20 तक इन जिलों में यलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली, तेज बारिश के आसार

Share

Uttarakhnd Weather Update: अगर आप चार धाम यात्रा में हैं या जा रहे हैं, तो मौसम के बारे में लैटेस्ट अपडेट ज़रूर पढ लें, नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 18 से 20 मई तक मौसम विभाग की ओर से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यात्रियों के लिए मौसम का बदलता रूख परेशानी का कारण बन सकता है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर केदारनाथ यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। धाम आ रहे यात्रियों को पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा है। यात्रा सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं से बारिश होने की स्थिति में पड़ावों पर शरण लेने की अपील की गई है। उन्होंने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मौसम खराब होने की चेतावनी यात्रियों के लिए जारी की जा रही है और हिदायत दी जा रही है। मौसम विभाग की ओर से रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।