Uttarakhand Weather: दून समेत आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, देर से विदा होगा मानसून

Share

Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में आज देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। जबकि, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड से इस बार मानसून के देरी से विदा होगा। ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं। अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं। आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है। वही, बारिश के कारण कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़-नलगांव के बीच चलती कार पर कई बोल्डर आ गिरे। कार में सवार नारायणबगड़ के बीडीओ समेत चार ब्लॉक कर्मचारी चोटिल हो गए, जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।